कोटा राजस्था
पांच तलवारबाज पांचो पर, 5-5 हजार का इनाम पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कोटा पुलिस थाना भीमगंजमण्डी की टीम द्वारा तलवार बाजी करने वाले 5000/-5000/- रूपये के पांच ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार ।
कोटा।
IPS तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि
थाना भीमगंजमण्डी पुलिस ने दिनांक 22.08.2025 को साबरी कौमी एकता सोसायटी कार्यालय के बाहर रंगपुर पुलिया के निचे भीमगंजमण्डी कोटा जंक्शन पर मजरुब मोहम्मद इमरान निवासी नेहरु नगर पर हुए तलवार से हमले मे पांच ईनामी अपराधीयों 1. आशिक पठान पुत्र अकबर हुसैन 2. बुन्दु पुत्र अब्दुल कय्युम 3. समीर पठान पुत्र मोहम्मद रफीक 4. हासिम पठान पुत्र रफीक मोहम्मद 5. ऐजाज उर्फ ऐजु खान पुत्र सिराज खान को गिरफ्तार कर सफलता अर्जित की है।
22.08.2025 को फरियादी मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद इरफान ने रिपोर्ट दर्ज करायी की समय लगभग 5.20 पीएम की बात है मै साबरी कौमी एकता सोसायटी कार्यालय में बैठा था उसी दरियान में नमाज पढने के लिये रंगपुर पुलिया के निचे से बाहर निकला तो आशिक पठान हाथ मे तलवार लेकर मुझे जान से मारने की नियत से मेरी तरफ आया उसके साथ हाशिम, समीर, साजिद भी थे जिनके हाथो मे लोहे के पाईप थे मैं अपनी जान बचाने के लिये भागा तो इन लोगो ने मेरा पीछा करके मेरे ऊपर आशिक ने तलवार से सिर पर वार किया जिससे मेने बांये हाथ से तलवार को पकडा तो मेरे तलवार से बाएं हाथ की उंगली मे चोट आई । इत्यादी पर प्रकरण संख्या 161/2025 धारा 109 (1), 189 (2), 115(2),126(2) BNS में प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय ने दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, गंगासहाय शर्मा पुलिस उप-अधीक्षक केंद्रीय वृत्त कोटा शहर के निर्देशन मे रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी कोटा शहर के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया जाकर प्रकरण को गंभीरता से लेकर ईनामी अपराधीयों को राऊन्ड अप किया गया तथा गहन अनुसन्धान कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में पांच ईनामी अपराधी 1. आशिक पठान पुत्र अकबर हुसैन 2.
बुन्दु पुत्र अब्दुल कय्युम 3. समीर पठान पुत्र मोहम्मद रफीक 4. हासिम पठान पुत्र रफीक मोहम्मद 5. ऐजाज उर्फ ऐजु खान पुत्र सिराज खान को गिरफ्तार किया गया।
प्रारम्भिक पूछताछ मे उक्त अभियुक्तगण ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की अभियुक्त आशिक पुत्र अकबर हुसैन की बजरिया में नॉनवेज की दुकान है, दुकानदारी के मामले में पूर्व में झगडा हुआ था, पूर्व रंजीश के कारण आशिक पठान ने अन्य अभियुक्तगणो के सहयोग से तलवार से फरियादी पर जानलेवा हमला किया जिससे फरियादी के चोटे आई।
वारदात का खुलासा रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक थाना की गठीत टीम द्वारा कड़ी मेहनत आसूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अभियुक्तगण 1. आशिक पठान पुत्र अकबर हुसैन 2. बुन्दु पुत्र अब्दुल कय्युम 3. समीर पठान पुत्र मोहम्मद रफीक 4. हासिम पठान पुत्र रफीक मोहम्मद 5. ऐजाज उर्फ ऐजु खान पुत्र सिराज खान का लगातार पीछा करते हुये नोर्दन बाईपास रेल्वे कॉलोनी से राऊन्ड अप कर दिनांक 31.8.2025 शाम को गिरफ्तार किया
