बीकानेर। जिले में बरसात को दौर निरन्तर जारी है। दो दिन पहले हुई तूफानी बारिश के बाद आज फिर तेज बरसात ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बरसात के चलते गली मोहल्लों व सड़कों पर पानी जमा हो गया। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को निकलने में परेशानी उठानी पड़ी। सुबह से ही काले बादल छाएं हुए थे। जो दोपहर करीब एक बजे जमकर बरसने शुरू हुए। आधे घंटे चली बारिश के कारण नालियां उफान पर आ गई और गंदला पानी पसर गया। वहीं नीचले इलाकों में भी बरसात का पानी जमा हो गया। मौसम विभाग ने इस सप्ताह बरसात की संभावना जताई है।