बीकानेर। लोकदेवता बाबा रामदेवजी की दशमी पर उप नगर सुजानदेसर मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी वही बीकानेर के अनेक मंदिरों में बाबा रामदेवजी का विशेष पूजन किया गया। बड़ा बाजार, सदर थाने के सामने, एमएम स्कूल के पास नत्थाणी सराय, वाल्मीकि बस्ती,रामदेव पार्क के पास,एमडी व्यास कॉलोनी,विश्वकर्मा गेट के सामने, चूनगरान मोहल्ले,जस्सोलाई रोड,गौतम चौक गंगाशहर,गोगागेट, रानीबाजार आदि विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर बाबा को धोक लगाई। नोटों की माला से तो कहीं बाबा के दरबार को रंगबिरंगी फरियां, गुलाब-गेंदा आदि फूलों और रोशनी से सजाया।
अलसुबह मंदिरों में पुजारी द्वारा पूजा-आरती से आरंभ हुआ दर्शन, अनुष्ठानों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। बाबा के दर्शन करने दूर-दराज से पैदल तथा अपने-अपने वाहनों से पहुंचे लोगों ने लंबी कतार में लग कर लोकदेवता के दरबार में शीश नवाया। मेले में एवं मंदिर-मार्ग पर सेवा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल, छाछ, आइसक्रीम व लस्सी आदि की सेवाएं लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *