भैरव के दीवाने 51 फुट ध्वज लेकर हुए पैदल रवाना बीकानेर 3 सितंबर 2025 रामदेव जी पूनरासर हनुमान जी के बाद भैरव भक्त अब कोडमदेसर के लिए पैदल रवाना हो रहे हैं! पुरानी गिनानी से यारियां लंगोटिया यार ग्रुप लगातार सातवीं बार 51 फुट की रोज लेकर कोडमदेसर भैरू बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए! कार्यक्रम में कुचेरा भैरू मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत पार्षद परमानंद गहलोत सहित अनेकगणमान्य मोहल्ले की नागरिक महिलाएं पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे! डीजे की धुन पर नाच नृत्य करते हुए उत्साह और उमंग के साथ भैरव बाबा के दीवाने अपने आराध्य के दर्शन के लिए पैदल यात्रा करेंगे
