दौसा…
नागौर से धौलपुर जा रही पुलिस बस का एक्सीडेंट, हार्डकोर अपराधी सहित 7 पुलिसकर्मी घायल
नागौर के परबतसर उप कारागृह से हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को धौलपुर पुलिस डीजे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर रवाना हुई तो दौसा के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 21 पर पुलिस की बस ओवर टेक करते समय पीछे से ट्रक से भीड़ गई जिसके चलते भीषण हादसा हो गया हादसे में पुलिस बस चालक सहित आठ लोग घायल हो गए जिनमें में एक एएसआई , एक हेड कांस्टेबल और चार पुलिस के कमांडो शामिल हैं तो वहीं हार्डकोर अपराधी भी घायल हुआ है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सिकंदरा सीएचसी पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस बस चालक, एएसआई , हार्डकोर अपराधी और एक हेड कांस्टेबल को दौसा जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां से चालक और एएसआई को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया वहीं हादसे के चलते हाईवे पर भी यातायात बाधित हो गया पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू करवाया इस दौरान करीब एक घंटे तक हाइवे पर एक तरफा यातायात अवरुद्ध रहा ।
