जालोर
भीषण गर्मी में नागा साधु का अग्नि स्नानः 10 दिन तक करेंगे तपस्या, दूर-दराज से आश्रम पहुंचे श्रद्धालु
जालौर भीनमाल की क्षेमकरी माताजी तलहटी के पास हनुमान भाखरी के पीछे महाकालेश्वर धाम परिसर में इन दिनों भीषण गर्मी के दौरान भी एक नागा साधु अग्निस्नान कर रहे हैं। नागा साधु नवीन गिरी महाराज चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित करके कड़ी धूप में तपस्या कर रहें हैं।
जानकारी के अनुसार पंच दशनाम जूना अखाड़ा के नवीन गिरी जी नागा बाबा अपने आश्रम में इन दिनों 11 दिनों तक भीषण गर्मी में तपस्या में लीन रहेंगे। 23 मई से 2 जून तक दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कड़ी धूप में तपस्या करेगे। तपस्या के दौरान चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित की जाती है।
भीनमाल में इन दिनों तापमान 46 डिग्री से भी अधिक रहता है। ऐसी भीषण गर्मी के दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं। वही नागा बाबा द्वारा भीषण गर्मी में अग्निस्नान करने पर दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए आश्रम पहुंचते हैं। आगामी 10 दिनों तक इसी तरह तपस्या में लीन रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *