साधुना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम कार्यशाला और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
पांचू। पंचायत समिति क्षेत्र में सोमवार को पांचू पंचायत समिति के साधुना ग्राम पंचायत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम कार्यशाला, जागरूकता बैठक व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साधुना के प्रिंसिपल चंदनमल गर्ग ने किया। उन्होंने बच्चों को बाल विवाह से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी साझा की, ताकि जरूरत पड़ने पर मदद ली जा सके। महिला अधिकारिता सुपरवाइजर रश्मि कल्ला ने संवाद कार्यक्रम और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को बाल विवाह से होने वाली पीड़ा को चित्रित करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष शर्मा और साथिन संतोष चौधरी ने भी अपने प्रेरक विचार साझा किए और ग्रामीण समुदाय को बाल विवाह की हानियों से अवगत कराया। बच्चों ने न केवल अपने विचार व्यक्त किए, बल्कि भाव चित्रण के माध्यम से इस गंभीर समस्या पर रचनात्मक ढंग से अपनी संवेदनाएं प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले बच्चों और संवाद प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यापिका सोनिया, विद्यालय स्टाफ तथा सभी ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम से बच्चों में जागरूकता बढ़ी और समाज में बाल विवाह पर रोक लगाने की संकल्पना को मजबूती मिली।
