अलवर,शहर
राजस्थान से जुड़े सरकारी भवनों को बम से उड़ने की धमकियों सिलसिला कई जिलों में रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।
जिसके तहत अलवर जिले से जुड़े मिनी सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी एक बार फिर मिली ! जिसको लेकर कई घंटों तक मिनी सचिवालय में पुलिस के माध्यम से संघन सर्च ऑपरेशन चलाया है ।
वही इस सर्च ऑपरेशन के बाद किसी भी प्रकार का विस्फोटक मिनी सचिवालय में ना मिलने पर ! कई घंटों बाद अलवर प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली !
गौरतलब है 6 महीने पूर्व भी जरिए Mail इसी तरह की धमकिया ! जिला प्रशासन को मिल चुकी है ! साथ पूर्व कि इन दोनों धमकियों से जुडी शिकायतों के मामले जांच के बाद भी आज तक धमकी देने वालो का कोई सुराग नहीं मिला है !
जिसे लेकर अब ! यह मिनी सचिवालय को बम से उठाने को लेकर जरिए मेल यह तीसरी धमकी थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *