राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज मंगलवार को बीकानेर आए। उन्होंने डाइट सभागार में 19 से 21 सितंबर को होने वाली चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पेपर लीक,डमी अभ्यर्थियों और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से होने वाली चीटिंग को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए, ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सकें।आलोक राज ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक और मेटल डिटेक्टर स्कैन अनिवार्य रूप से किया जाए। सीसीटीवी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और प्रत्येक अभ्यर्थी से हस्तलिखित नमूना लेने के निर्देश दिए, ताकि डमी अभ्यर्थियों की पहचान आसानी से हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक या डमी अभ्यर्थी से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि सामने आए तो तत्काल बोर्ड को सूचित किया जाए।
पेपर बॉक्स की जांच और सील की सत्यता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पेपर डिलीवरी के दौरान वीडियोग्राफी को अनिवार्य बताया।
