बीकानेर
कहते खेलकूद की कोई उम्र नहीं होती। अगर प्रबल इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास हो तो उम्र के किसी भी पडाव में व्यक्ति अपना दमखम दिखा सकता है। कुछ ऐसा ही नजारा आज बीकानेर में देखने को मिला। जब 60 वर्ष पार कर चुके बुजुर्गों ने अपने देशी वेशभूषा में कब्बडी का मैच खेल। नौजवानों को अनूठा संदेश दिया। राजस्थान की परम्परागत पगड़ी,धोती-चोले में मैदान में उतरे बुजुर्ग कब्बडी-कब्बडी करते दिखाई दिए। मौका था कैप्टन चन्द्र चौधरी के शहादत दिवस पर यह आयोजित कब्बडी मैच का। जिसमें जिले के अलग अलग गांवों से आएं पारम्परिक वेशभूषा में आएं इन बुजुर्गों ने युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश भी दिया। इससे पहले कैप्टन चन्द्र चौधरी की मूर्ति के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वाजंलि भी दी गई।
