हनुमानगढ़
हनुमानगढ़ पुलिस की सूचना पर प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई
7.445 किग्रा एमडी ड्रग्स सहित 4 गिरफ्तार
जहां रतनगढ़ व हनुमानगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चूरू जिले के गांव पड़िहारा व भोजासर के बीच दो कारों से 7 किलो 445 ग्राम एमडी ड्रग जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी नागौर से यह ड्रग लेकर पंजाब में डिलीवरी देने जा रहे थे। बरामद एमडी ड्रग की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है। एमडी ड्रग जब्ती की यह प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इससे पहले फलौदी पुलिस ने 4 किलो एमडी ड्रग पकड़ी थी। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत हनुमानगढ़ पुलिस की सूचना पर चुरू जिला की रतनगढ़ पुलिस ने एमडी ड्रग जब्ती की बड़ी कार्रवाई की। रतनगढ़ सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि डेगाना के जैतपुरा के नरसाराम विश्नोई (50), श्रवणराम विश्नोई (40), राजेश (22) एवं जोधपुर के भोपालगढ़ के स्वामी सत्यप्रकाश विश्नोई (50) को गिरफ्तार कर दो कारें जब्त कीं। ये लोग उक्त मादक पदार्थ नागौर से पंजाब लेकर जा रहे थे। मामले की जांच सरदारशहर डीवाईएसपी को सौंपी गई है। एसपी हरी शंकर ने बताया कि कार्रवाई में हनुमानगढ़ जंक्शन थाना के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार व गोलूवाला थाना के कांस्टेबल संदीप कुमार की विशेष भूमिका रही। आपकों बता दें कि हनुमानगढ़ जिला पुलिस की टीम राजकार्य से रतनगढ़ की तरफ गई हुई थी तभी सूचना मिली कि सुजानगढ़ की तरफ से रतनगढ़ आ रही कार में नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में हनुमानगढ़ के पुलिस निरीक्षक अशोक विश्नोई, एसआई सुशील कुमार, एएसआई शाह रसूल, हेड कांस्टेबल सुखदेव, राकेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, हर्षवर्धन, संदीप व नरेंद्र कुमार भी शामिल रहे। इन पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं विशेष भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहन के लिए मुख्यालय को लिखा जाएगा।
