फलोदी
भड़ला में हुई मारपीट के प्रकरण में पांच गिरफ्तार, फलोदी पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
दिनांक 6 सितंबर को बाप के भड़ला में युवकों के
साथ हुई मारपीट के प्रकरण में फलोदी पुलिस ने की कार्यवाही।
मारपीट में शामिल पांच मुलजिम जयराजसिंह, विजयसिंह, सुमेर सिंह, कुलदीपसिंह व भवानीसिंह पुलिस गिरफ्त में।
मुलजिमों की एक सिफ्ट कार व एक बोलेरो केम्पर सीज।
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी कुन्दन कंवरिया ने बताया कि पुलिस थाना बाप के भड़ला में मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के प्रकरण में घटना की गंभीरता को देखते हुऐ आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। निर्देशानुसार श्री ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी श्री अचलसिंह आरपीएस वृताधिकारी फलोदी व श्री रमेश ढाका निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बाप मय जाब्ता ने घटना में शामिल आरोपीगण जयराजसिंह, विजयसिंह, सुमेर सिंह, कुलदीपसिंह व भवानीसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक सिफ्ट कार व एक बोलेरो केम्पर गाड़ी सीज की है।
घटना का विवरण- दिनांक 08.09.2025 को प्रार्थी श्री गेनाराम मेघवाल निवासी अवाय थाना नाचना जिला जैसलमेर ने थाना बाप पर रिपोर्ट पेश की कि 06 सितंबर को रात्रि 2 बजे मैं, मदनलाल के साथ रोला गांव जा रहा था। रास्ते में आरोपीगणों ने घेरकर हमें जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। हमें जबरन गाड़ी में डालकर एक साईड में ले जाकर लाठी, डंडों व बेल्ट से मारपीट की। घटना के संबंध में वीडियो वायरल होने पर त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट पर थाना बाप पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री अचलसिंह देवडा आरपीएस वृताधिकारी महोदय वृत फलौदी. द्वारा किया गया।
कार्यवाही का विवरण- जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी ने बताया कि पुलिस थाना बाप के भड़ला में दो युवकों के साथ मारपीट करने तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने तथा वीडियो वायरल होने के प्रकरण में शामिल आरोपीगण जयराजसिंह, विजयसिंह, सुमेर सिंह, कुलदीपसिंह व भवानीसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक सिफ्ट कार व एक बोलेरो केम्पर गाड़ी सीज की है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण सुरक्षा कम्पनी के सिक्युरिटी गार्ड है। आरोपीगणों ने पूछताछ में चोरी के संदेह में पीडित युवकों के साथ मारपीट करना स्वीकार किया है। गहनता से पूछताछ जारी है।
घटनाक्रम में पीडित युवक जैसलमेर जिला के नाचना थाना के अवाय गांव के रहने वाले है। गिरफ्तारशुदा आरोपी गण डेगाना नागौर, फलसूण्ड व रामदेवरा, हदां बीकानेर तथा हनुमानगढ के रहने वाले है, जो सभी सिक्युरिटी कंपनियों में भड़ला में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते है। चोरी के संदेह में पीड़ित युवकों के साथ आरोपीयों द्वारा मारपीट की गई। तथा पीड़ितो के साथ नाचना, जैसलमेर में मारपीट कर वीडियो बनाया गया। तथा बाप प्लांट में लाकर बंधक बनाकर मारपीट की। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार शुदा मुल्जिमः-
01. जयराजसिंह पुत्र सुमेरसिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी डेगाना थाना डेगाना जिला नागौर
02. विजयसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत उम्र 27 साल निवासी फलसुण्ड थाना फलसुण्ड जिला जैसलमेर
03. सुमेर सिंह पुत्र भोमसिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी रामदेवरा थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर
04. कुलदीपसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत उम्र 33 साल निवासी जोडकिया थाना हनुमानगढ जंक्षन जिला हनुमानगढ
05. भवानीसिंह पुत्र करणीसिंह राजपुत उम्र 18 साल निवासी बाला थाना हदा जिला बीकानेर
घटना का कारण व उदेश्य- आरोपी थाना बाप के भड़ला में स्थित प्लांट में सुरक्षा कम्पनी में सिक्युरिटी गार्ड है। जिन्होंने चोरी करने के शक में पीड़ित युवकों के साथ मारपीट करना स्वीकार किया है।
आमजन से अपील- आमजन से अपील है कि कानून अपने हाथ में नहीं लेवें। चोरी करने वालों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना देवें। अपवाहों पर ध्यान नहीं देवें।
