बयाना भरतपुर
बयाना लूटकांड के आरोपियों को पुलिस ने बाजार में घुमाया, लोगों ने लगाए ‘पुलिस जिंदाबाद’ के नारे
सर्राफा व्यापारी पिंटू सोनी से लूट के सनसनीखेज मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बयाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को कस्बे के मुख्य बाजार में जुलूस के रूप में घुमाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और राजस्थान पुलिस जिंदाबाद के नारों से बाजार गूंज उठा।
पुलिस ने पांच आरोपियों को हथकड़ियों में जकड़कर बाजार में पैदल चलाया, जिनके चेहरे अपराध की कहानी खुद बयां कर रहे थे। लोगों ने आरोपियों को देखकर नाराज़गी जाहिर की और उनके खिलाफ जमकर खरी-खोटी सुनाई।
जेल से छूटकर बनाई गैंग, सर्राफा व्यापारियों को बनाते थे निशाना
गिरफ्तार आरोपियों में यूपी का श्यामवीर सिंह, उसकी बहन सुमन, आगरा का आसिफ उर्फ आरिफ, अलीहुसैन और राजकुमार शामिल हैं। मुख्य आरोपी श्यामवीर, बयाना के चर्चित साहिल जैन हत्याकांड में भी शामिल था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसने एक नई गैंग तैयार की और फिर से अपराध की दुनिया में उतर गया।
लूट में इस्तेमाल हुए हथियार और माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे, आठ जिंदा कारतूस, सात मोबाइल, लोहे की रॉड, मिर्ची पाउडर और दो चोरी की बाइकें बरामद की हैं। व्यापारी से लूटा गया कुछ माल भी पुलिस ने जब्त किया है।
27 अगस्त को की थी लूट, 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
यह लूट 27 अगस्त की शाम को सालाबाद रेलवे फाटक के पास हुई थी। बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी पिंटू सोनी से फायरिंग कर 80 हजार रुपये नकद और जेवरात लूट लिए थे। इसके बाद एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत और डिप्टी एसपी कृष्ण राज के नेतृत्व में पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और यूपी–एमपी तक दबिश दी।
पुलिस की कार्रवाई की सराहना, बाजार में दिखा जन समर्थन
जब पुलिस ने आरोपियों को बाजार में घुमाया तो आम जनता के बीच संतोष और राहत का भाव देखा गया। व्यापारी वर्ग खासतौर पर सक्रिय नजर आया और पुलिस की कार्रवाई को सराहा। मौके पर एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ,डिप्टी एसपी कृष्ण राज भी मौजूद रहे।
यह घटना न केवल पुलिस की सतर्कता का प्रमाण है, बल्कि आम जनता के सहयोग और जागरूकता का भी प्रतीक बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *