बीकानेर
पुलिस और कांग्रेस नेता आमने सामने आयुष्मान हॉस्पिटल के डॉ बीएल स्वामी के खिलाफ आक्रोश
अस्पताल का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेता को समर्थकों सहित पुलिस ने रोका लाठीचार्ज कर खदेड़ा लोगों को
आयुष्मान हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने रोका , आपस में उलझे साथ कई थानाशिकारी मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव रामनिवास कूकना की
अगुवाई में था पैदल मार्च करने वालो को पुलिस अपने साथ ले गई अहम सवाल कल भी पुलिस साथ लेकर गई रामनिवास कूकना का आरोप शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस का रवैया समझ से बाहर हमारा प्रदर्शन पुलिस के ख़िलाफ़ नहीं , पीड़िता मरीजों की आवाज़ उठा रहे इधर आयुष्मान के डॉ बी एल स्वामी ने कहा आरोप बेबुनियाद SP कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि निजी जगह धरना देने से परेशानी इसलिए हटाया
