लोकेशन प्रतापगढ़
50 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ पुलिस ने पकड़ी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री
मोस्ट वांटेड 25 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है जहाँ करोड़ों की ड्रग्स का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने छापेमारी में 50 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद की है… साथ ही ड्रग्स बनाने की पूरी फैक्ट्री का खुलासा करते हुए ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसा है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 17 किलो से अधिक ड्रग्स पाउडर और 70 किलो से अधिक केमिकल बरामद किया है। वहीं पुलिस को कार्रवाई के दौरान 25 हजार के मोस्ट वांटेड इनामी तस्कर को भी दबोच लिया है। दरअसल एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मादक पदार्थ तस्करी के बारे में महत्वपूर्ण सूचना मिली थी। जिस पर एडीजी क्राइम दिनेश म डीआईजी दीपक भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसाराम चौधरी एवं सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पीपलखूंट थाना पुलिस और जिला विशेष टीम के साथ छापेमारी की गई तो एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का संचालन सामने आया। यहां मौजूद इनामी मोस्ट वांटेड तस्कर जमशेद उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एमडी मादक पदार्थ की कीमत 50 करोड़ रुपये है। इस मामले में एंटी गैंगस्टर ट्रांसपोर्ट के हेड कांस्टेबल महावीर सिंह कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार की विशेष भूमिका रही वही प्रतापगढ़ जिला विशेष टीम ने भी इस कार्रवाई को करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बाईट बी आदित्य पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *