बीकानेर। सड़कों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से राज्य स्तरीय सुरक्षित सड़क मार्ग सुसमा यात्रा का समापन हुआ। रविन्द्र रंगमंच में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को हेलमेट वितरित किये गये। इस दौरान यह यात्रा प्रदेश के 19 जिलों में निकाली गई। यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को हेलमेट वितरण के साथ साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित कानूनों व नियमों की पालना की जानकारी प्रदान की गई। 9 अगस्त से 15 सितम्बर तक निकाली गई इस यात्रा में प्रत्येक जिले में 7 किमी रोड को मॉडल रोड बनाया गया है।
