पुलिस महकमे में कांस्टेबल भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा शुरू हुई। पुलिस व जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है। प्रदेशभर में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती हो रही है, जिसमें 69 हजार 752 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। बीकानेर रेंज के चारों जिलों में 174 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। बीकानेर में 13 व 14 सितंबर को दो दिन परीक्षा होगी। शुक्रवार को 20 केन्द्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें आठ हजार 40 अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी।
बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू व हनुमानगढ़ में 14 सितंबर को दो पारी में परीक्षा होगी। प्रथम पारी सुबह दस से दोपहर 12 बजे और द्वितीय पारी दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी।
