बीकानेर में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिले में 14 बेंचो के माध्यम से आपसी सहमति से विवाद का निपटारा किया गया।
वीओ – जिला एवम सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने बताया की न्यायालय में विवाद दायर करने से पूर्व के 11 हजार 804 व न्यायालय में लम्बित विवाद के 2807 प्रकरणो को निस्तारण के लिए रखा गया है। शीध्र व सुलभ न्याय के लिए दोनों पक्षों की आपसी सहमति करवाकर निस्तारण का प्रयास किया गया । वही परिवारिक न्यायालय की और से तीनो न्यायलय ने मिलकर में करीब 4 साल से चल रहे पति पत्नी के विवाद को आज आपसी सहमति से निस्तारण करवाकर 5 जोड़ो का घर वापस बसवाया गए। दोनों पति पत्नी ने जिला एवम सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना के पाव छुकर आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर प्रधिकरण की सचिव मांडवी,न्यायाधीश वनिता सिंह सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।
बाइट- अतुल कुमार सक्सेना,जिला एवम सेशन न्यायाधीश।
