बीकानेर
पीबीएम नर्सिंग ऑफिसर्स से जुड़ा विवाद मामला अब तूल पकड़ चुका है। यूटीबी व स्थाई नर्सिंग अपनी-अपनी बात रखते हुए घटनाक्रम का विरोध जता रहे हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। वहीं, नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से नाराज स्थाई नर्सिंग ऑफिसर्स ने धरना शुरू कर दिया है जो अनिश्चितकालीन है। नर्सिंग ऑफिसर्स का कहना है कि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने उनके साथ धोखाधड़ी की। पहले अध्यक्ष को कार्यमुक्त किया, जिसका उन्होंने ऑर्डर निकाला, लेकिन बाद में मुकर गए और जांच कमेटी बिठा दी। नर्सिंग ऑफिसर्स ने कहा कि अब उनकी सरकार से मांग है कि कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी व नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई को यहां से हटाया जाए, तभी वे काम पर लौटेंगे, अन्यथा यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
