बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सकों ने कॉलेज के बहार आज दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। राज्य सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए गठित कमेटी के विरोध में चिकित्सक धरने पर बैठे है।एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार तुंदवाल ने बताया कि सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 220 बेड वाले अस्पतालों में कार्यरत पीजी डिग्रीधारी चिकित्सा अधिकारियों जो 2 से 10 साल तक सेवा दे चुके हैं, उन्हें सहायक आचार्य और सह-आचार्य के रूप में सीधे नियुक्त करने के लिए कमेटी बनाई है। इस कमेटी की सिफारिशें लागू होंगी तो चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। ऐसे में उन्होंने कहाकि गठित कमेटी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।
