सर्विक्स व स्तन कैंसर पर हुई स्वास्थ्य चर्चा
बीकानेर। सविक्स कैंसर व स्तन कैंसर पर अपेक्स हॉस्पीटल में एक स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य चर्चा में महिलाओं के के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपनी भागीदारी निभाई।उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए दंत चिकित्सक डॉ गुरजीत ने अपना विशेष व्याख्यान दिया। डॉ गुरजीत कौर ने बताया कि आज के खान पान और भागदौड़ भरी जिन्दगी मे बहुत बीमारियों ने हमे घेर लिया है जिसमे कैंसर भी प्रमुख है। लेकिन चिकित्सा विज्ञान के नित नये अनुसंधान के बाद आज सर्विक्स कैंसर तथा स्तन कैंसर को जड़ से मिटा सकते है जिसके लिये भारत में निर्मित एचपीवी टीका हमारी मदद करता है। यह टीका बालिकाओं, महिलाओं के साथ पुरूषों को भी लगाना चाहिए।स्वास्थ्य चर्चा मे बताया गया कैंसर होने से पूर्व या होने की अंदेशा होने पर किस तरह से सेल्फ असेसमेंट किया जाये ताकि समय इसका चेक अप करवाया जा सके। डॉ कौर ने बताया कि हम प्रतिमहा होने वाली स्वास्थ्य चर्चा में अलग अलग क्षेत्र की महिलाओं, संगठनों से विभिन्न तरह के स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर विशेषक चिकित्सकों के माध्यम से जागरूकता का कार्य करते है अपेक्स अस्पताल में आयोजित इस स्वास्थ्य चर्चा में नारी शक्ति वूमेन एम्पावरमेंट संस्थान, सेल्फ एम्पालॉयड एसोसियेशन, डॉ गुरजीत कौर की मेडिकल टीम के साथ जन सेवा से जुड़ी महिलाओं ने इस स्वास्थ्य चर्चा में भाग लिया। स्वास्थ्य चर्चा के दौरान समाजसेविका मधु खत्री, सीरम इंस्टीट्यूट से बीकानेर प्रतिनिधि पंकज लखारा व अपेक्स हॉस्पीटल से जुड़े सलीम मोहम्मद ने शिरकत की।
क्या होता है सविंकल कैंसर पाँच प्रकार के कैंसर होते है जो महिलाओं के प्रजनन अंगों जैसे सर्विकल, ओवेरियन, युटेरियन, वेजाइनल और वल्वल को नुकसान पहुंचाते है। जब कैंसर सर्विक्स में होता है, तो इसे सर्विकल कैंसर कहा जाता है।