बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में यूटीबी नर्सिंग कार्मिक रविंद्र बिश्नोई और स्थाई नर्सिंग कार्मिक के बीच हुए विवाद में कार्रवाई की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी स्थाई नर्सिंग कार्मिक का बाहर कार्य बहिष्कार जारी रहा। अधीक्षक ऑफिस के बहार नर्सिंग कर्मियों ने भैरव नाथ का तेलाभिषेक कर प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की। नर्सिंग कर्मियों ने कहाकि जबतक उन्होंने मांग पूरी नहीं होगी। कार्यबहिष्कार जरी रहेगा।
