बीकानेर
भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई .
आज के समय मैं मैं विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं में भारतीय संस्कार निर्माण देने की भी परम आवश्यकता है, भारत विकास परिषद इस क्षेत्र में विभिन्न संस्कार के कार्यक्रम आयोजित कर संस्कार निर्माण का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, आज इस “राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता” में मुझे यह देखने का अवसर मिला, यह उद्गार आज भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा “राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता” में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए रमेश हर्ष संयुक्त निदेशक, कार्मिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने व्यक्त किये ।
परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने भाग लिया है सभी इतने प्रभावशाली रहे कि, उनका निर्णय लेने में निसंदेह, निर्णय लेने वाले गुरुजनों को निश्चित रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा होगा, क्योंकि सभी प्रतियोगिताएं एक से बढ़कर एक थी, विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि के रूप अदिति माथुर ने व्यक्त किये ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदे मातरम के पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक गणों का इकाई के सदस्यों द्वारा ओपरना पहना कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। इकाई के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी उपस्थित जनों शब्दों के माध्यम से स्वागत किया ।
इस प्रतियोगिता में बीकानेर की विभिन्न स्कूलों में भाग लिया जिसमें माहेश्वरी पब्लिक स्कूल बीकानेर ने प्रथम स्थान , एवं बी के वी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम फहराया ।
इस अवसर पर नगर इकाई के राजेंद्र गर्ग, देवेंद्र सिंह भाटी, राजीव मित्तल, हरिकिशन मोदी, मनोज वर्मा, कुसुम गौड़ रितु मित्तल,उमेश मेंदीरत्ता, आर एस कटिहार,सुमेर सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे । प्रतियोगिता के अंत में नगर इकाई की संस्कार प्रकल्प एवं प्रतियोगिता प्रभारी सुमन शर्मा एवं उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *