बीकानेर
कांग्रेस सेवादल राजस्थान की ओर से तीन दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित की। कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि देहात और शहर के लगभग 600 स्वयंसेवकों के शामिल होने की संभावना है। कैंप के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा पीबीएम अस्पताल और बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में विशाल श्रमदान कार्यक्रम किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 17 सितंबर को शाम को साले की होली पर विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति के गीतों की गूंज रहेगी। जिसमें सेवादल द्वारा आमजन के सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन के दौरान एक विशाल पदयात्रा भी निकाली जाएगी। कल्ला बताया कि तीन दिवसीय शिविर के दौरान राष्ट्रीय संगठन लालजी भाई देसाई पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आने की संभावना है। इस मौके पर एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
