बीकानेर यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया आज देर शाम बीकानेर दौरे पर आए। सर्किट हाउस पहुंचने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनका स्वगत किया। पूनिया ने आगामी 18 तारीख को बीकानेर संभाग से यूथ कांग्रेस के “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। पूनिया ने कहा कि भाजपा सरकार से देश का हर वर्ग परेशान है इसे में युवा अब इनसे जबाब मांग रहा है। वही केंद्र सरकार और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी कर आमजन को गुमराह करने का काम किया है। आगामी 18 तारीख को बीकानेर संभाग से यूथ कांग्रेस के “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम की शुरुआत करेगी जो पुरे प्रदेश में जाएगी।कार्यकम में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु भी शामिल होंगे।
बाइट – अभिमन्यु पूनिया,प्रदेशाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस।
