बीकानेर। बच्चा अस्पताल में सीनियर नर्सिंग ऑफिसरों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट के विरोध का मामला बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते न केवल नर्सिंगकर्मियों की ओर से तीन घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। बल्कि नर्सिंग ऑफिर्सस की ओर से मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य की शव यात्रा निकाली। सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले किये जा रहे इस आन्दोलन के तहत तीन घंटे की टोकन हड़ताल की। जिससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई। वहीं पीबीएम से जिला कलक्टर कार्यालय तक मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ गुंजन सोनी की शव यात्रा निकालकर पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारियों ने कमेटी बदलने और रविंद्र गोदारा को हटाने की मांग पर पर अड़े है। एसोसिएशन की अध्यक्ष राजबाला यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य अपनी जिद्द पर अड़े है और चिकित्सा मंत्री का हवाला देकर दोषी रविन्द्र गोदारा को नहीं हटाने की बात कह रहे है। बाद में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में सतीश कुमार,रमजान तंवर,हरनीर कौर,सुभाष चौहान,संतोष प्रजापत सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *