बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा बीकानेर क्षेत्र की शरह नथाणियां,भीनासर,गंगाशहर,उदयरामसर सहित 188 गांवों की गोचर भूमि का अधिग्रहण का विरोध शुरू हो गया है और गौसेवक अपने अपने तरीके से रोष जता रहे है। वहीं शहर के चित्रकारों की ओर से अनूठे तरीके से प्रशासन को जगाने की मुहिम चलाई है। जिसके तहत तीन दिवसीय गोचर बचाओ,प्राण बचाओ कला यात्रा निकाली जा रही है। जिसकी शुरू आत आज मोहता चौक से की गई। चित्रकार मुकेश जोशी सांचीहर,डॉक्टर मोना सरदार डूडी,दिनेश नाथ चित्रकार एवं बीकानेर के कई वरिष्ठ और प्रसिद्ध चित्रकार,नाटककार और संगीतकारों ने अपनी कला और कूची के द्वारा लोगों को जागरूक किया। साथ ही गोचर और औरण के महत्व के बारे में लोगों से चर्चा कर इनके संरक्षण के लिए आपत्ति पत्र दर्ज करवाने का आह्वान किया। यात्रा तीन दिनों तक शहर के विभिन्न मोहल्लों मोहता चौक,बारह गुवाड़,कोचरों का चौक ,सुनारों की गुवाड़,जस्सूसर गेट,नत्थूसर गेट,कोटगेट,के.ईम रोड पर अनूठा प्रदर्शन कर अ ंतिम दिन जिला कलेक्टर को गौ माता संरक्षण के नाम ज्ञापन सौपेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *