बीकानेर। स्कूल प्राध्यापकों के एक भर्ती से चयनित विभिन्न विषयों की वरिष्ठता समान वरीयता बनाकर उपप्राचार्य पद पर पदोन्नति की मांग को लेकर प्राध्यापक स्कूल शिक्षा कॉमन सीनियरिटी संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षा निदेशालय के सामने चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के तहत आज प्रदर्शनकारियों ने निदेशालय परिसर में झाडू निकालकर विरोध जताया और मांग पूरी नहीं होने तक आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। प्रदेशभर से आएं शिक्षकों का रोष है कि राजस्थान शिक्षा नियम 2021 बनाएं गये। जिसकी सही व्याख्या नहीं होने से आरपीएससी द्वारा आयोजित प्राध्यापक परीक्षा 2015 की भर्ती में 19 विषयों के लिये चयनित 13 हजार 98 प्राध्यापकों की पदोन्नति में गंभीर विसंगति उत्पन्न हो गई। जिसमें अलग अलग विषयों में इंटर से सीनियरिटी बनाए जाने के बारे में दिया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा एक भर्ती में समान पद,प्राध्यापक पर चयनित 19 विषय के प्राध्यापकों को कुछ दिनों के अंतराल पर जारी नियुक्ति आदेश से वरिष्ठता तैयार कर विषयों को एक दूसरे पर वरिष्ठ अथवा कनिष्ठ कर दिया गया। इससे कुछ विषयों के प्राध्यापकों को शत प्रतिशत पदोन्नति मिल जाएगी और कुछ विषय से एक भी प्राध्यापक को 6-7 वर्षों तक पदोन्नति का अवसर नहीं मिलेगा। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वर्तमान में की जा रही डीपीसी में समानता के आधार पर पदोन्नति की जावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *