उत्तेसर गाँव में पेयजल किल्लत:- ग्रामीण पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ा टंकी पर
समूचे लूणी क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ ही पेयजल की भारी किल्लत देखने को मिल रही हैं जिसके चलते जगह- जगह ग्रामीण और प्रशासन आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला आज क्षेत्र के उत्तेसर गाँव में भी आज देखने को मिला,जहां कैलाश नामक युवक ने कस्बे में पेयजल समस्या के चलते पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया।
कुछ समय तक ग्रामीणों ने समझाइश की फिर भी युवक पानी की टंकी से नीचे नही उतरा है तो सूचना के देकर पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर समझाइश की ओर जलदाय विभाग से आश्वासन दिलाकर मामला शांत करवाया।
गौरतलब हैं कि,जलदाय विभाग के अधिकारी सैकड़ों की तादाद में अवैध जल कनेक्शन काट कर सुचारू जल सप्लाई का दावा तो कर रहे हैं मगर हकीकत में दावों की पोल जगह जगह हो रहे ग्रामीणों के आंदोलन खोल रहे हैं।
दरसल अवैध जल कनेक्शन तो विभाग हटा रहा हैं लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते अवैध जल कनेक्शन करने वालों के खिलाफ कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं होता, जिसके चलते वे पुनः अवैध जल कनेक्शन कर देते हैं और मुंह मांगे दामों पर पानी की कालाबाजारी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *