एंकर – बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा शरह से सटे 27 हजार बीघा में फैले गोचर और आस-पास के 188 गांवों में जोड़पायतन,ओरण-गोचर भूमि के अधिग्रहण करने के प्रस्ताव का विरोध तेज होता जा रहा है। गौसेवकों व सामाजिक संगठनों के बाद अब राजनितिक संगठनों ने भी इस पर आपत्ति उठा दी है। शहर और देहात कांग्रेस पार्टी ने भी गोचर भूमि के अधिग्रहण पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को ज्ञापन सौपकर गोचर को समाप्त करने पर रोष व्यक्त किया है। शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत और देहात जिलाध्यक्ष बिशना राम सिहाग के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त से कहाकि भामाशाहो ने गायो के लिए इस भूमि को छोड़ा था लेकिन भाजपा सरकार और प्रशासन इसे समाप्त करने का काम कर रहे है। यदि समय रहते गोचर को मास्टर प्लान से नहीं हटाया तो फिर कांग्रेस सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगी और गोचर को समाप्त नहीं होने देगी।
बाइट- बिशना राम सिहाग,जिलाध्यक्ष देहात कांग्रेस।
