बीकानेर विकास प्राधिकरण तहसीलदार द्वारा पेड की कटाई करने की प्रमिशन क्षेत्रअधिकार नहीं होने पर भी देने वाले तहसीलदार के खिलाफ मुक्दमा दर्ज करके कठोर कानून कार्यवाही करने बाबत।
उपरोक्त विषय में निवेदन है बीकानेर के गजनेर रोड पर छन्.11 पर कोठारी अस्पताल से एम एस कॉलेज तक बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा पक्का नाला निर्माण कार्य चल रहा है। पत्रपबप ठंदा के पास 50 वर्षों पुराना नीम, बील पत्र, शीरान, कादि बड़े बड़े हरे भरे पेड़ नाला के पास है। जो की निर्माण कार्य से पेड़ो को बाहर छोड़ कर विकास कार्य किया जा सकता है। लेकिन बीकानेर विकास प्राधिकरण तहत्तीलदार मोतीलाल चोरटिया द्वारा पांच पेड़ हटाने की प्रमीशन क्षेत्रा अधिकार से बाहर होकर कानून को अपने हाथो में लेकर प्रमोशन जारी की है। जो की सरात्तर गलत है। जो की गलत प्रमीशन की आड में एक नीम का पेड़ 50 वर्ष पुरना काट दिया गया है। चार पेड़ आज भी कटने की कगार पर है। पर्यावरण प्रेमीयों गुमराह कर प्रमीशन क्षेत्रा अधिकार से बाहर आ कर पेड़ो को काटने की प्रमीशन देने वाले तहशीलदार अन्य अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानुनी कार्यवाही कर दंडित किया जाए
