कोटा राजस्थान
रामभद्रमपुर आन्ध्रप्रदेश
का गांजा कोटा ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा।
1 करोड, 51 लाख रुपये का गांजा किया बरामद ।
कोटा ग्रामीण पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बडी कार्यवाही।
अन्तर्राज्यीय तस्करों से 303.120 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त।
तस्करी एवं एस्कॉर्ट में प्रयुक्त 2 लग्जरी कारें में भी जप्त।
गिरफ्तार अभियुक्त नरेश धाकड पूर्व से मण्डाना एवं सेफ अली थाना बिजौलिया के मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में चल रहा है वांछित।
जप्त अवैध मादक पदार्थ की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड, 51 लाख, 500 रुपये।
सायबर टीम, थाना कैथून एवं थाना मोडक की संयुक्त कार्यवाही।
आन्ध्रप्रदेश से भीलवाडा ले जा रहे थे अवैध गांजे की भारी खेप।
देर रात मोडक थाना क्षेत्र में की गई कार्यवाही।
भूपेन्द्र सिंह स.उ.नि. सायबर सैल एवं पूनम म.कानि. थाना कैथून की रही महत्तपूर्ण भूमिका।
पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर, जिला कोटा ग्रामीण ने बताया कि जिला कोटा ग्रामीण पुलिस ने थाना मोडक क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुऐ अन्तर्राज्यीय तस्कर…..
1-नरेश धाकड पुत्र प्रभू लाल जाति धाकड उम्र 47 साल निवासी नयागांव थाना बीजोलिया जिला भीलवाडा।

2… सैफ अली पुत्र पप्पू अली जाति फकीर मुसलमान उम्र 28 साल निवासी पुरोहितों का खेडा बीजोलिया थाना बीजोलिया जिला भीलवाडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 303 किलो, 120 ग्राम एवं तस्करी व एस्कॉर्ट में प्रयुक्त दो लग्जरी कारों को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
जप्त मादक पदार्थ गांजे की अन्तर्राज्यीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड, 51 लाख, 500 रुपये है।
अवैध मादक पदार्थ तस्करी, विक्रय करने वाले एवं रखने वालों के विरुद्ध लगातार निगरानी की जा रही थी।
जिले से गुजरने वाले राष्टीय राजमार्ग संख्या 52 पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की लगातार सूचनाएँ मिलती रहती है जिस पर समय-समय पर कार्यवाही की जाती है।
15.09.2025 की रात्री को गश्त एवं सूचना हेतु भूपेन्द्र सिंह स.उ.नि. को मय टीम रवाना मोडक, सुकेत क्षेत्र में रवाना किया गया।
इसी दौरान समन्वय बनाकर उत्तम सिंह थानाधिकारी द्वारा मय जाप्ता के दरा नाल के समीप नाकांबदी प्रारंभ की गई।
नाकाबंदी आने जाने वाले वाहनो को रोककर चैकिंग की जा रही थी, तभी दौराने चैकिंग समयः-02.18 एएम पर एक कार नम्बर RJ06CD3871 को रोक कर चैक करना चाहा तो उक्त कार चालक अपनी कार को मौके से एकदम तेज गति से भगाकर ले गया तथा ढाड के मौके से करीब 600-700 मीटर आगे जाकर एनएच-52 पर अपनी कार को रोका तथा रात के अंदरे का फायदा उठाकर कार में बैठे तीन व्यक्ति भागने में सफल हो गये उसी दौरान एक कार नम्बर UP14DA6608 झालावाड की तरफ से आती हुयी नजर आयी जो एकदम नाकाबंदी व पुलिस जाप्ते को देखकर कार चालक ने अपनी कार को एकदम तेजगति से भगाया जिससे उक्त कार एनएच-52 पर खडे हुये ट्रकों व ट्रेलरों से टकराती हुई जाने लगी। जिसको घेराबंदी की बमुश्किल से डिटेन किया व चेक किया तो कार मे दो आदमी बैठे हुये है जिनको नीचे उतारकर चालक से नाम पता पूछा तो चालक ने घबराते हुये अपना नाम नरेश धाकड पुत्र प्रभू लाल जाति धाकड उम्र 47 साल निवासी नयागांव थाना बीजोलिया जिला भीलवाडा तथा कार में उसके साथ बैठे अन्य व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने भी घबराते हुये अपना नाम सैफ अली पुत्र पप्पू अली जाति फकीर मुसलमान उम्र 28 साल निवासी पुरोहितों का खेडा बीजोलिया थाना बीजोलिया जिला भीलवाडा का होना बताया।
Duster कार नं. UP14 DA 6608 चालक नरेश व कार में बैठे अन्य व्यक्ति से नाकाबंदी व पुलिस जाप्ते को देखकर कार एकदम तेजगति से चालने बाबत पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया, इस पर संदेह होने पर कार को चेक किया तो कार में अलग अलग पेकिटों में गांजा भरा हुआ मिला जिनको नियमानुसार चैक किया तो एवं नापतोल किया तो गांजे का कुल वजन 303 किलो 120 ग्राम हुआ। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से एस्कॉर्ट कार Honda WRV RJ06 CD 3871 के बारें में पूछताछ की तो बताया कि कार में सुनिल लुहार निवासी रायला, इंसाफ पुत्र बरकत अली जाति मुसलमान निवासी टावर कॉलोनी छबडा एवं जमील खान पुत्र बाबू खान जाति मुसलमान निवासी छावनी कोटा बैठे हुये थे जो हमारी एस्कोर्ट कर रहे थे।
थाना मोडक पर उक्त कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 196/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
एस्कॉर्ट वाहन में सवार अभियुक्त रात्री में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
अभियुक्त ने प्रारंभिक पूछताछ में गांजा रामभद्रमपुर आन्ध्रप्रदेश से लोड करके लाना बताया।
अभियुक्तों से अन्य अभियुक्तों एवं अवैध रुप से तस्करी में लिप्त अपराधियों एवं रुट के बारें में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त नरेश धाकड पूर्व से मण्डाना के मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *