बीकानेर
संघर्ष को मिली सफलता
रेलवे जेड आर यू सी सी सदस्य और भाजपा उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत और भाजपा जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला के प्रयास लाए रंग
सुभाषपुरा रामपुरा का राह हुई आसान सुभासपूरा रामपुरा के बीच रेलवे अंदर पास बना
बीकानेर 18 सितम्बर लालगढ़ सुभाषपुरा के बीच बहु प्रतीक्षित रेलवे अंदर पास का काम आज शुरू हो गया है
इस क्षेत्र के लगभग 45000 लोगो को राहत मिलेगी
ज्ञात रहे इसके लिए भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में जेड आर यू सी सी सदस्य बनते ही अशोक प्रजापत भाजपा जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला आदि ने डीआरएम बीकानेर से मुलाकात कर रेलवे अंडरपास की मांग को रखा था जिसे लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रेलवे उच्च अधिकारियों से संपर्क बनाये हुवे थे
अशोक प्रजापत ने बताया कि संघर्ष की जीत हुई है भाजपा सरकार और अर्जुन मेघवाल की जानता को सुलभ मार्ग और राहत मिले इसके लिए कृत संकल्पित है
श्याम सिंह हाडला ने बताया कि आज भूमि पूजन किया गया है लड़ू बांट कर खुशियां मनाई गई
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष और रेलवे बोर्ड जेड आर यू सी सी सदस्य एडवोकेट अशोक प्रजापत भाजप जिला महामंत्री और पूर्व रेलवे परामर्शदात्री सदस्य श्याम सिंह हाड़ला मंडल अध्यक्ष धरम पाल डूडी जिला मंत्री विनोद करोल सुरेंद्र बिश्नोई रेलवे की तरफ़ से एडीआरएम रूपेश कुमार एन के शर्मा एसडी, इंजी रविंद्र भाटी ठेकेदार प्रतीक भाटी तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की और से एसई ओ पी मण्डर एक्स ई एन विमल कुमार गहलोत एईएन तुसार बोहरा विक्रम बिश्नोई रोहिताश सिंह अमन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
