जिले के जामसर थाना इलाके में दो पीओपी फैक्ट्री में आग लग गई जिसे घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन सेवा टीम ने बुझाया। जानकारी मिली है कि खरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मेरी कन्ना और श्रीराम प्लास्टिक नमक पीओपी फैक्ट्री में शाम को अचानक आग भभग गई।जिससे यहां रखा सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर बीछवाल स्थित अग्नि सामान केंद्र से दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया गया।