बीकानेर। सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बीकानेर गर्ल मोनिका राजपुरोहित और बीकानेरी क्वीन करिश्मा राजपुरोहित अब पुलिस के शिकंजे में हैं। शहर में कुछ दिन पहले दोनों बहनों ने ऐसा हंगामा किया कि मामला सीधे सदर थाने तक पहुंच गया।सदर थाना इलाके में ढोला मारू होटल के सामने ठेले लगाने वाले युवक और उसकी मां के साथ मोनिका और करिश्मा अन्य लोगों ने मारपीट की थी । मारपीट इतनी बढ़ गई कि मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।पीड़ित युवक व उसकी मां ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि दोनों युवतियों ने बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की और मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मोनिका और करिश्मा को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।