बीकानेर। शहर के कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में नाले में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे। शव को नाले से बाहर निकालवाकर एंबुलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरी मुआयना करने के बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है।