एंकर – बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा मास्टर डवलपमेंट प्लान 2043 के लिए बीकानेर क्षेत्र की शरह नथाणियां, भीनासर, गंगाशहर, उदयरामसर सहित 188 गांवों की गौचर भूमि का अधिग्रहण कर आवासीय व अन्य उपयोग में करने के विरोध में आज गौचर-ओरण संरक्षक संघ राजस्थान की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने में धर्म गुरु,संत समाज,गौसेवक सहित सामाजिक संगठन व राजनितिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल रहे। सभी ने इस मास्टर डवलपमेंट प्लान पर आपत्ति जताते हुए गौचर को गायो के लिए छोड़ने की मांग रखी। स्वामी विमर्शानंद महाराज ने कहाकि गोवंश के लिए पूर्वजों ने इस जमीन को छोड़ा था ताकि गाय का भरणपोषण हो सके लेकिन विकास की आड़ में गोचर को नष्ट करने का काम कर रहा है जो उचित नहीं है। गोचर नष्ट होने से पशु के लिए चारों की संकट हो जाएगा। हमारी संस्कृति में हजारो सालो से गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गो माता को पूजा जाता है ऐसे में हम गोचर को हटाने का पुरजोर विरोध करेंगे। आज सभी लोगो ने प्रशासन को अपना रोष जताया है। समय रहते सरकार बात नहीं मानी तो जनआंदोलन को और तेज किया जाएगा। सभी ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर प्लान पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई।
बाइट – स्वामी विमर्शानंद महाराज,महंत,शिवबाड़ी मठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *