सरदारशहर रोड पर स्थित ठुकरियासर टोल नाके पर टोल वसूली के खिलाफ चल रहें धरने पर आज तीसरे दिन धरना स्थल पर गाडिय़ों के काफिले के साथ युवाओं का जमावड़ा हो गया है। बाइक व गाडिय़ां लेकर युवा पहुंचे और डीजे व बुलडोजर भी शामिल रहा। धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी की गई है। बुलडोजर पर बैठकर आरएलपी नेता डॉ विवेक माचरा ने संघर्ष का आह्वान किया। वक्ताओं ने शाम पांच बजे तक का समय दिया व उसके बाद टोल बंद करने की चेतावनी दी है। मौके पर आस पास के गांवो से बड़ी संख्या में युवा एकत्र हो गए है। यहां धरने पर किसान संघ टिकैत के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण, सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, कांग्रेस के राजेंद्र बापेऊ, नीरू चौधरी, सुनील तावणियां, बीरबल चौधरी, नवरतन झोरड़, श्रवण झोरड़, परसनाथ, जगदीश ज्याणी सहित बड़ी संख्या में युवा शक्ति मौजूद है। वक्ताओं द्वारा धरने को संबोधित किया जा रहा है। विदित रहें यहां आस पास के गांव पूर्व में टोल मुक्त थे जिन्हें नए ठेकेदार द्वार टोल वसूली की चपेट में लिया गया है। जिससे नाराज ग्रामीण पूर्व की व्यवस्था ही लागू करने की मांग के साथ इस नाके को अवैध बताते हुए इसे हटाने की मांग कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *