बीकानेर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटसरा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों को जल्द ही नये जिलाध्यक्ष मिलेंगे। इसके लिये पार्टी की ओर से सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजे जा रहे है। जो 6-6 का पैनल तैयार कर अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके बाद सभी नेताओं से चर्चा कर जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस का संगठन सबसे मजबूत है और नीचे स्तर तक बना है। इसको लेकर सीडब्लूसी की बैठक में इसकी चर्चा भी हुई है। इससे हमारा दायित्व ओर बढ़ जाता है कि हम संगठन की मजबूती के लिये काम करें। डोटसरा ने बताया कि बूथ लेवल तक वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान चल रहा है। अभियान में संकल्ति भावनाओं को राष्ट्रपति व चुनाव आयोग को भेजी जाएगी कि किसी तरह भाजपा वोट चोरी कर सता हथिया रही है।
