बीकानेर
शनिवार शाम को डूंगर कॉलेज के सामने जयपुर रोड़ पर हुए हादसे के बाद रविवार को लोगों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना लगा दिया है। धरनार्थियों की मांग है कि टक्कर मारने वाले पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा मृतक व घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए।
बता दें कि डूंगर कॉलेज के सामने शनिवार शाम को हादसा हुआ। जिसमें पिकअप कैंपर गाड़ी, टैक्सी व बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार नेक मोहम्मद की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जो फिलहाल ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती है। इसके अलावा तीन अन्य लोग भी घायल हुए।
