एंकर – बीकानेर दौरे पर आए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का शहर व देहात कांग्रेस पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला वही प्रदेश सरकार के राहत शिविर को लेकर घेरा। डोटासरा ने कहाकि मोदी जी अभी यहां आकर गए क्या देकर गए एक भी काम देशहित में किया है तो बताओ वो बड़े बड़े वादे किए उनका क्या हुआ। अधिकतरत तो विदेशो में रहते है लेकिन यहां आकर स्वदेशी का भाषण दे जाते है पहले खुद तो देश में रहे और लोगो का काम करे फिर स्वदेशी का भाषण देंगे तो अच्छा लगेगा। वही उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म को लेकर कहाकि इससे उन्होंने खुद प्रमाणित कर दिया की हम जान पूछकर लूट रहे थे देश के लोगो को,अब हमने ऊंट के मुंह में जीरे जितने रिलीफ दी है लेकिन यह वास्तव में लोगो को रिलीफ नहीं मिलेगी। वही उन्होंने प्रदेश सरकार के राहत शिविर पर तंज कस्ते हुए कहाकि सरकार है कहा हमने लोगो को 10 लाख पट्टे दिए थे ये 10 हजार भी नहीं दे पाए,हमने जिस रेट पर पट्टे दिए थे आज पट्टो की रेट 5 गुणा ज्यादा बढ़ गई है,एक रुपए का काम सरकार करवा नहीं पाई है कहा रिलीफ है।
बाइट- गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस।
