बीकानेर।
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक्शन,
नकली डीएपी फैक्ट्री पर पहुचे मंत्री मीणा,
24 हजार बैग करीब नकली खाद, बीज और रो मटीरियल करवाया सीज़,
मंत्री ने कहा- कैमिकल मिलाया जा रहा,
किसान की ज़मीन बंजर हो रही,
ये किसान को बर्बाद करने वाली,
अजमेर किशनगढ़ में छापे के दौरान इस जगह के बारे में पता चला था,
गुजरात के लोगों की बताई जा रही फैक्ट्री,
कृषि विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद,
मंत्री ने अधिकारियों को पूरी जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश,
गजनेर थाना के गंगापूरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई।
