कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रविवार देर रात बीकानेर के कोलायत में स्थित उर्वरक (खाद) फैक्ट्रियों में छापेमारी की। इस दौरान 2 फै क्ट्रियों से 64 हजार नकली खाद के बैग कब्जे में लिए गए। दोनों फैक्ट्रियों को सील कर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि गजनेर थाना क्षेत्र के खारी गंगापुरा गांव में एक फैक्ट्री से 24 हजार बैग खाद के कब्जे में लिए। इसके बाद कोलायत के सांखला फांटे से 3 किलोमीटर दूर स्थित एक फैक्ट्री में मिलावट की शिकायत मिली थी। यहां से 40 हजार बैग खाद के कब्जे में लिए गए। 64 हजार बैग में उर्वरक के साथ ही मिट्टी मिलाई हुई थी। मंत्री मीणा ने कहा कि मिट्टी की मिलावट करने के बाद ये उर्वरक राजस्थान के कई जिलों में पहुंचाई जा रही है। इससे धरती बंजर हो रही है। नेपाल तक इसकी सप्लाई की जा रही है।मीणा ने बताया कि दोनों फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है और अधिकारियों ने यहां का सारा रिकॉर्ड भी लिया है, ताकि यहां रखी उर्वरक की जांच की जा सके। मीणा ने पेपर लीक के बारे में पूछे गये प्रश्न का जबाब दिया कि आरपीएसी के दो सदस्य गिरफ्तार हो चुके है। गड़बड़ी करने वाले अभ्यार्थियों को भी पकड़ा जा चुका है।