अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कार्यालय का उद्घाटन

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति बीकानेर जिला सचिव फरजाना ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि नोखा रोड बाफना स्कूल के पीछे नए जिला कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय संयुक्त सचिव एवं राजस्थान पर्यवेक्षक आशा शर्मा तथा किसान सभा के नेता अशोक शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आशा शर्मा ने कहा कि यह कार्यालय राजस्थान की अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का स्वतंत्र रूप से संचालित होने वाला पहला जिला कार्यालय है जिसके आगामी परिणाम संगठन हित में होंगे। इस अवसर पर राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि इस कार्यालय में विधिक न्याय सहायता केंद्र का संचालन महिला अधिवक्ताओं के विधिक पैनल के द्वारा किया जाएगा। जिसकी संयोजक एडवोकेट सुमन आर सोढा तथा सह-संयोजक एडवोकेट डॉक्टर दुर्गा चौधरी एडवोकेट मोनिका पंवार द्वारा असहाय पीड़ित महिलाओं को निशुल्क विधिक सहायता देंगे। कार्यालय में समय-समय पर सामाजिक-राजनीतिक अध्ययन हेतु कार्यशालाओं का आयोजन भी एजुकेशन पैनल द्वारा किया जाएगा। जिसकी संयोजक डॉक्टर भारती सांखला तथा सह-संयोजक कविता मेहरा, कामिनी सक्सेना द्वारा सांगठनिक साहित्य तथा समकालीन विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शारदा सियाग ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष रमजानी, बिंदु जैन, कोषाध्यक्ष उर्मिला बिश्नोई, संयुक्त सचिव रहमत सहित अन्य जनवादी जन संगठनों के नेता सुंदरलाल बेनीवाल, मुखराम गोदारा, टेऊ पंचायत उप सरपंच लालू राम सारण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *