स्थानीय विजय भवन में करणी माता मंदिर माता वैष्णो देवी / सोम नाथ महादेव मन्दिर अमर सिंह पुरा में आज शारदीय नवरात्रा की नवमी के अवसर पर प्रातः माता का विशेष श्रृंगार व आरती पूजन किया गया। फिर दुर्गा सती के पाठ रेनुका द्वारा किये गये।। फिर भजन किर्तन हुए फिर कन्याओं का पूजन चरण धोकर व तिलक लगाकर व चुनरी ओढा कर मन्दिर संस्थापक राजवी श्याम सिह के द्वारा नौ कन्याओं को नारियल भेट किया गया फिर कन्याओ को प्रसाद वितरित किया गया। फिर सभी भक्त जनो में भी प्रसाद वितरित किया गया। बड़ी संख्या में भक्त जनो ने प्रसाद ग्रहण किया गया। भागीरथ सिद राजवी, जसवन्त सिंह राजवी, अजय सिह भाटी, आरती, रेखा व कविता, लाली,गजेन्द्र सिह भदोरिया ने पूर्ण सहयोग से योगदान किया गया।