जोधपुर राजस्थान
लड़की के चक्कर में चाकू एवं पत्थरो से दो गुटों में भयंकर भिड़ंत
भिड़ंत में चार लोग घायल प्रेम प्रशंग के बाद प्रेम विवाह से नाराज थे लड़की के परिजन
अपणायत और शांत शहर कहे जाने वाला सूर्यनगरी जोधपुर मे गुंडागर्दी गर्दी बेखौफ है यहाँ पुलिस का स्लोगन कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है आमजन मे खौफ और अपराधीयों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है जोधपुर मे ऐसा ही एक मामला जोधपुर के झालामंड से सामने आया है जहा झालामंड सर्किल से गुड़ा रोड जाने वाली राजू सुपर मॉल के सामने यह घटना घटित हुई,, यह घटना पुरी सोसल मिडिया पर वायरल हो गई,घटना के पश्चात झालामंड के मेंन बाजार में अपरा तफ़री मच गई और आमजन खौफ मे आ गया यह घटना प्रेम विवाह के चलते एवं एक लड़की को जबरदस्ती घर से भगाने के चक्कर में हुई ,, लड़की के परिजनों में रोष व्याप्त था,, एवं परिजन मौके कि तलाश में थे,, जिसको लेकर लड़की के परिजनों ने घायलों पर चाकू एवं पत्थरो से बेरहमी से हमला कर दिया ! इस घटना को लेकर पूरे बाजार में पिछले एक महीने से चर्चा चल रही थी,, जिसको लेकर पुलिस को भी पता था,की यह घटना गट सकती है, लेकिन पुलिस के सोते हुए घटना परषो रात को घटित हो गई,,वीडियो मे आप देख सकते है की किस तरह से एक दूसरे पर ईट से हमला किया जा रहा है गली से सुरु हुई लड़ाई मेन सड़क पर आ गयी दोनों घुट एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे है यहाँ तक एक युवक पर चाक़ू से हमला किया जाता है इस झगड़े से आसपास की ख़डी जनता भी खौफ मे नजर आ रही है मगर यहाँ इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खडे जरूर होते है हमले मे
गोपी उर्फ गोपिया उर्फ़ गोपाल गंभीर रूप से घायल ,, अन्य घायलों में पवन मेघवाल उर्फ पवनिया ,, अनिल कुमार उर्फ भाऊड़ा राजू सहित चाकू बाजी एवं तलवार बाजी की घटना से एक अन्य घायल हुआ है ,,घायलों को कल देर रात जिले के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,,जिसका उपचार चल रहा है, पुलिस ने इस घटनाक्रम की जानकारी ली है,, यह घटना मेन झालामंड सर्किल से गुड़ा रोड जाने वाली राजू सुपर मॉल के सामने घटित हुई,, घटना पुरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,घटना के पश्चात झालामंड के मेंन बाजार में अपरा तफ़री मच गई यह घटना प्रेम विवाह के चलते एवं एक लड़की को जबरदस्ती घर से भगाने के चक्कर में हुई ,, लड़की के परिजनों में रोष व्याप्त था,, एवं परिजन मौके कि तलाश में थे,, जिसको लेकर लड़की के परिजनों ने घायलों पर चाकू एवं तलवारों से हमला कर दिया ! इस घटना को लेकर पूरे बाजार में पिछले एक महीने से चर्चा चल रही थी,, जिसको लेकर पुलिस को भी पता था,, लेकिन पुलिस के सोते हुए घटना घटित हो गई,, स्थानीय कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना ने आज इस घटना की जानकारी ली है !और पीड़ित युवक की शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *