बीकानेर!नया शहर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात मां दुर्गा पंडाल के निकट गरबा कार्यक्रम के दौरान छेड़छाड़ की घटना ने तनाव का रूप ले लिया। बेनीसर बारी के बाहर हुए विवाद ने देखते ही देखते पत्थरबाजी का रूप ले लिया, जिसमें कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवतियों से छेड़छाड़ को लेकर शुरू हुआ विवाद तेजी से बढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी, सीओ सिटी श्रवणदास संत, कोटगेट, नया शहर और मुक्ताप्रसाद थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर तैनात रहे।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया और देर रात तक भारी भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने लोगों से ते बनाए रखने की अपील की। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
