एंकर – बीकानेर में विजयदशमी के पर्व पर आज क्षत्रिय सभा की और से बीदासर हाउस में शस्त्र एवं शास्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेन्ट जनरल पदम सिंह शेखावत,जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग,जबलपुर,विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक अंशुमानसिंह भाटी,अध्यक्ष कर्णप्रतापसिंह सहित अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेन्ट जनरल पदम सिंह शेखावत ने कहाकि योद्धाओं के लिए शस्त्र पूजा से बड़ा कोई सम्मान नहीं है, मुझे खुशी है कि बीकानेर की पावन धारा शस्त्र पूजा करके का अवसर मिला है। मैं चाहता हूं कि हमारा देश आगे बढ़े। उन्होंने कहाकि ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है और मेरा तो मानना है कि लड़ाई का जो माहौल है वो आने वाले साल में जरूर मिलेगा। इस बीकानेर धरती से ही हमारे ऑफिसर जाएगा और दुश्मन के भावलपुर पर कब्जा करेंगे।
बाइट- पदम सिंह शेखावत।