बीकानेर। अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक दशहरे पर शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर रावण परिवार के पुतलों का दहन किया गया। बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में,धरणीधर दशहरा कमेटी की ओर से धरणीधर खेल मैदान सहित भीनासर में सांझ ढलते ही रावण के पुतलों का दहन किया गया। धरणीधर और भीनासर में रावण परिवार का दहन करने के लिए रिमोट का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले शहर में दो जगहों से शोभायात्राएं निकाली गई। दशहरा उत्सव के लिए तैयार हुए 85 फीट ऊंचे रावण,जिनकी आंखें लाल,मुंह से चिंगारियां निकली और नाभि पर चकरी घूमी। जबकि कुंभकर्ण और मेघनाद भी मैदान में भव्य रूप में नजर आएंगे। रावण के पुतले की तलवार हवा में लहराए और दहन के दौरान अट्टाहास करते नजर आए।डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में दशहरा उत्सव के दौरान रावण 85 फीट,कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले 80-80 फीट थे।
इससे पहले दशहरा कमेटियों की ओर से रामायण और देवी-देवताओं पर आधारित सजीव झांकियां निकाली गई। झांकियों में शिव-पर्वती, राधा-कृष्ण,राम-सीता-लक्ष्मण,हनुमान,राम-रावण युद्ध,वनवासी राम,राम दरबार,वानर सेना,रावण परिवार,भरत, शत्रुघ्न जैसे चरित्र और दृश्य जीवंत रूप से नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *