बीकानेर। घडसीसर निवासी विवाहिता गीता देवी की ससुराल पक्ष द्वारा हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में वार्ड नं 30 के वांशिदों ने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गीता के ससुराल वालों ने साजिशन उसकी हत्या कर दी। इसको लेकर परिजनों ने थाने में परिवाद भी दे रखा है। किन्तु पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है। जिसको लेकर पूर्व पार्षद अब्दुल सत्तार की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की गई।